Advertisement
हथियार के साथ नौ गिरफ्तार
मोहनपुर में हुई मवेशी व्यापारी से लूट में संलिप्त गैंग का उद्भेदन देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत जयपुर रोड स्थित बिहार की सीमा जोगिया पहाड़ी के पास 24 दिसंबर को मवेशी व्यापारी से हुई 2.95 लाख रुपये लूट मामले में संलिप्त गैंग के परदाफाश करने का पुलिस ने दावा किया है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता में […]
मोहनपुर में हुई मवेशी व्यापारी से लूट में संलिप्त गैंग का उद्भेदन
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत जयपुर रोड स्थित बिहार की सीमा जोगिया पहाड़ी के पास 24 दिसंबर को मवेशी व्यापारी से हुई 2.95 लाख रुपये लूट मामले में संलिप्त गैंग के परदाफाश करने का पुलिस ने दावा किया है.
शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसपी राकेश बंसल ने बताया कि डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा व एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित छापेमारी टीम ने लूट कांड में संलिप्त गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनलोगों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा सहित आठ गोली, एक खोखा, लूट में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन, लूट के रुपये से खरीदी गयी एक बाइक, एक टेबलेट, व्यवसायी की लूटी गयी मोबाइल, सीमकार्ड, नगदी 7410 रुपये व अन्य कागजात बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपितों में बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के पिरि बाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव निवासी आलोक सिंह, सिंगारपुर गांव निवासी अमन कुमार, सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव निवासी विश्वजीत कुमार सिंह, कटोरिया थानांतर्गत गढ़ना गांव निवासी संजीत शर्मा उर्फ छोटू,
चांदन थानांतर्गत कुम्हराडीह गांव निवासी कंचन कुमार यादव, मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव निवासी पंचलाल चौधरी उर्फ पंचू, जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरेवा गांव निवासी रामनाथ झा, गिधनी टोला पंचरुखी निवासी रोहन कुमार राउत व गिधनी के ही मुन्ना सिंह शामिल है.
आरोपितों में से तीन को पहले मोहनपुर पुलिस ने बाइक चेकिंग के दौरान पकड़ा. उनलोगों के पास से एक कट्टा व गोली बरामद होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद दोनों डीएसपी के निर्देशन में गठित छापेमारी टीम ने शहीद आश्रम रोड के एक मकान में तीनों की निशानदेही पर छापेमारी की गयी. बाकी आरोपितों को वहां से अन्य हथियार व गोली के साथ दबोच लिया. वहां सभी किराये का कमरा लेकर रहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement