शाहकुंड: शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा, खाद की कालाबाजारी, धान की खरीदारी शुरू नहीं होने सहित जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के सामने जनआवाज सेना के जिला महासचिव कुणाल के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर जनआवाज सेना के संस्थापक रवि शेखर भारद्वाज ने कहा कि शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़े की अविलंब जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाये.
नहीं तो चरणबद्ध लड़ाई लड़ी जायेगी. संरक्षक अभय वर्मन ने कहा कि सरकार शौचालय निर्माण कर स्वच्छ भारत बनाना चाहती है, लेकिन पदाधिकारी शौचालय का निर्माण कागजों पर कर रहे हैं. प्रमंडलीय संघर्ष समिति के संरक्षक डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है. प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार व्याप्त है. सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. मौके पर मो मंजर आलम, अमरेश मंडल, संगीता देवी, बीबी मुमताज, नरेंद्र सिंह, धर्मराज सिंह, गिरीश शर्मा, पंचायत समिति पिंटू दास, गणोश पासवान, विनीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
क्या है मामला
निर्मल स्वच्छ भारत अभियान के तहत शाहकुंड की मकंदपुर पंचायत के हरपुर, मकंदपुर, इंगलिश, मोकिमपुर व शिकारी टोला में 806 शौचालय का निर्माण कराया जाना था. ज्यादातर का निर्माण कार्य फर्जी ढंग से पूर्ण दिखा दिया गया.
ग्रामीणों की शिकायत व प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर जिला कोऑर्डिनेटर व पीएचइडी के जेइ ने मुखिया की मौजूदगी में जांच की. फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने पर पदाधिकारियों ने एनजीओ से राशि वसूल करने व दंडात्मक कार्रवाई की बात कही थी. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने इस मामले की सत्यता जांच के लिए पंचायत के मुखिया दिवाकर शर्मा को पत्र भेजा है.