देवघर : सदर अस्पताल में इलाजरत घायल की शनिवार को मौत हो गयी. मृतक जसीडीह थाना क्षेत्र के ओरपा निवासी शंभू दास (55) की लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी हो कि चकाई–देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के असहना मोड़ के समीप सड़क हादसे में शंभू घायल हो गये थे. वे शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका निवासी रंजीत साहा के साथ झूमराज बाबा से पूजा कर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान इनलोगों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.
चकाई रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. एक दिन तक इलाज चलने के बाद भी शंभू की जान नहीं बचायी जा सकी. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.