देवघर : शनिवार को नगर थानांतर्गत मदरसा मैदान की सफाई के दौरान उस वक्त हंगामा मचा जब सफाई कार्य में लगे जेसीबी से एक कंस्ट्रक्शन आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गया.
इसकी जानकारी मिलते ही एक समुदाय के कई लोग वहां पहुंचे. उनलोगों ने पुलिस–प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया. जेसीबी से चल रही सफाई कार्य को बंद करा दिया. आक्रोशित लोग कुछ देर तक अड़े रहे. अंत में माहौल शांत कराने के लिये सदल–बल डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार वहां पहुंचे.
दोनों अधिकारियों के साथ काफी संख्या में प्रशिक्षु जवान व अन्य भी अफसर थे. तत्काल डीसी व एसपी ने आक्रोशित लोगों की मांग पर काम बंद करा दिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रित व शांतिपूर्ण है.
जानकारी हो कि श्रावणी मेला के लिये मदरसा में अस्थायी स्टैंड बनाने के लिये निगम द्वारा सुबह से ही सफाई कराया जा रहा था. सफाई के दौरान झाड़ी के बीच में अवस्थित कंस्ट्रक्शन क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी सूचना पाकर काफी लोग जुटे और विरोध प्रदर्शित किये. एक समुदाय की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, जियाउल हक सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे.
मामला बिगड़ता डीसी, एसपी ने इन लोगों की मांग पर विचार करने की बात कही. उधर आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उधर डीसी ने आक्रोशित लोगों को समझाने के दौरान कहा कि इस संबंध में उनके तरफ से कोई लिखित व मौखिक आदेश नहीं निर्गत किया गया है.