21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी कई स्कूलों में शौचालय नहीं

विजय कुमार देवघर : जिले में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की संख्या 2100 से ज्यादा है. नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब पौने तीन लाख है. लेकिन, आधे से कम विद्यालय में शौचालय उपलब्ध नहीं है. जहां शौचालय हैं भी तो स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. कई विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन शौचालय है. […]

विजय कुमार
देवघर : जिले में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की संख्या 2100 से ज्यादा है. नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब पौने तीन लाख है. लेकिन, आधे से कम विद्यालय में शौचालय उपलब्ध नहीं है. जहां शौचालय हैं भी तो स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. कई विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन शौचालय है. नतीजा छात्र-छात्राओं को हर वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
हालांकि विभागीय पदाधिकारी अलग-अलग शौचालय उपलब्ध कराने का दावा तो करते है, लेकिन अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. इस कारण छात्रएं सबसे अधिक परेशानी झेल रही हैं. छात्राओं के लिए अतिरिक्त शौचालय निर्माण की मांग समय-समय पर उठती रही है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
शौचालय के अद्यतन स्थिति के लिए सर्वे शुरू : सरकारी स्कूलों में शौचालय की उपलब्धता उनके क्रियाशीलता से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए सर्वे किया जा रहा है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक पूजा सिंघल के निर्देशानुसार शौचालय के विशेष एवं गहन सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया था.
विद्यालय स्तर पर सर्वेक्षण का कार्य प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी की देखरेख में संकुल साधनसेवी, प्रखंड साधनसेवी, कनीय अभियंता, लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है.
प्रखंड व जिला स्तर पर समेकन व सत्यापन : विद्यालय सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों की इंट्री व उसका सत्यापन सात जनवरी तक प्रखंड स्तर पर लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. प्रखंड स्तर से प्राप्त आंकड़ों का जिलास्तर पर समेकन व सत्यापन का कार्य आठ व नौ जनवरी को होगा. समेकन व सत्यापन कार्य सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर, सहायक अभियंता व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें