25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 लाख के जेनरेटर इंस्टालेशन पर खर्च होगा सात लाख

देवघर: बाबा मंदिर में बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से दो साल पूर्व 19 लाख रुपये की लागत से तीन सौ केवीए का डीजी जेनेरेटर लाया गया. मगर अबतक भक्तों द्वारा दिये गये दान की राशि से खरीदे गये जेनेरेटर को चालू नहीं किया जा सका. जबकि मासव्यापी श्रवणी मेला आरंभ होने को कुछ […]

देवघर: बाबा मंदिर में बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से दो साल पूर्व 19 लाख रुपये की लागत से तीन सौ केवीए का डीजी जेनेरेटर लाया गया. मगर अबतक भक्तों द्वारा दिये गये दान की राशि से खरीदे गये जेनेरेटर को चालू नहीं किया जा सका. जबकि मासव्यापी श्रवणी मेला आरंभ होने को कुछ ही दिन शेष बचे हैं. बाबा मंदिर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तत्कालीन प्रभारी डीसी के रवि कुमार के आदेश पर जेनेरेटर की खरीदारी की गयी थी. मगर जेनेरेटर को मंदिर के आसपास नहीं रख कर मानसरोवर तट के पास ही खुले में रख दिया गया.

दो साल बीतने के बाद भी मंदिर प्रबंधन बोर्ड की उदासीनता के कारण जेनेरेटर चालू नहीं कराया जा सका. अब जबकि श्रावण शुरू होने में कुछ की दिन शेष बचे हैं बोर्ड द्वारा इसे चालू करने के लिए भारी भरकम राशि खर्च करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो बोर्ड जेनेरेटर आरंभ करने के लिए मानसरोवर से मंदिर लगभग 250 मीटर लंबा केबल बिछा रही है. जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बतायी जा रही है.

40 हजार से इंजन पहुंच सकता है मंदिर
बाबा मंदिर में जेनेरेटर सर्विसिंग करने कोलकाता से आये जेनेरेटर की कंपनी के अभियंता मधुसूदन मुखर्जी ने बताया कि इंजन को मंदिर तक लाने में करीब 40 हजार रुपये खर्च करने होंगे. मगर मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से मानसरोवर से केवल जोड़ कर जेनेरेटर चालू करने की तैयारी में जुटी है. अब यह अंतिम चरण में है. अब अगर 40 हजार रुपये की जगह सात लाख रुपये खर्च कर जेनेरेटर चालू करना समझ से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें