18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जिलों के 500 गांव कालाजार से प्रभावित

देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी व चार जिलों में कालाजार के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने परिसदन में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. संताल परगना के चार जिले पाकुड़, दुमका, गोड्डा एवं साहेबगंज में बढ़ते कालाजार के प्रकोप पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. प्रधान सचिव ने कहा […]

देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी व चार जिलों में कालाजार के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने परिसदन में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. संताल परगना के चार जिले पाकुड़, दुमका, गोड्डा एवं साहेबगंज में बढ़ते कालाजार के प्रकोप पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. प्रधान सचिव ने कहा कि डब्लूएचओ के अनुसार, वर्ष 2015 तक कालाजार को जड़ से खत्म करने का समय दिया गया है, लेकिन चार जिलों के रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार 6,660 गांवों में 500 गांव कालाजार से प्रभावित है.

इसे रोकने के लिए पर्याप्त मात्र में दवाएं दी गयी व डीटीटी का छिड़काव किया गया है. साल में दो बार हर गांवों में डीटीटी का छिड़काव करना है. दूसरे फेज में सितंबर एवं अक्तूबर में गांवों में डीटीटी का छिड़काव करना है. जिला मलेरिया पदाधिकारियों को कालाजार के बारे में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा, एनआरएचएम डायरेक्टर डॉ मनीष रंजन, आरडीडीएच डॉ सोबान मुमरू, देवघर सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार, दुमका सिविल सजर्न डॉ सुरेश कुमार, डॉ सुनील सिन्हा, डॉ अजीत कुमार एवं चार जिलों के मलेरिया पदाधिकारी उपस्थित थे.

मेला में लगे शिविर को तीन कैटेगरी में बांटा गया :
प्रधान सचिव के विद्यासागर ने मेला में लगने वाले 30 शिविर को तीन कैटेगरी बी सी में बांटा गया है. सभी शिविरों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद रहेगी. वहीं मेला के दौरान 15 दिनों के लिए 75 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 15 दिनों के बाद दूसरे डॉक्टरों की टीम को भेजा जायेगा. सभी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम मौजूद रहेगी. हर शिविर पर डॉक्टर एवं कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर डिसप्ले होगा. इस बार महिला चिकित्सक की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं मेला में कैंप की पूरी जवाबदेही डॉ सोबान मुमरू को दी गयी है.

मेला
में कुल 16 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. मेले से पहले ब्लड बैंक में 100 यूनिट ब्लड स्टोर कर रखने का आदेश दिया गया. इसके लिए एक दो दिन में जगहजगह पर ब्लड कैंप लगाने को कहा गया है. मौके पर निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहा कि मेला को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले को हर सुविधा प्रदान की गयी है. वहीं पर्याप्त मात्र में दवा भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें