पालोजोरी: थाना क्षेत्र के शीतलकुंडी गांव में इंडियन ऑयल का पारादीप हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में वाल्व लगा कर तेल चोरी के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. कंपनी के सीनियर इंजीनियर सुजीत कुमार किस्कू के बयान पर पालोजोरी थाना में कांड संख्या 141/14 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को पीएचबीपीएल के पेट्रोलिंग टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार ने शीतलकुंडी गांव के समीप पाइपलाइन के बगल में तेल का अंश पाया. इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल शीतलकुंडी गांव पहुंच कर उक्त स्थान की मिट्टी हटाने पर पाइपलाइन में वॉल्व लगा पाया. इसकी बारीकी से जांच पड़ताल करने पर पता चला कि चोरों ने पाइप में वॉल्व लगा कर क्रुड ऑयल निकालने का प्रयास किया है. पर उसमें सफल नहीं हो सके. अभियंता ने पुलिस से इस मामले में संलिप्त लोगों का पता लगा कर कार्रवाई की मांग की है.
नहीं रूक रही पाइपलाइन से तेल चोरी
हल्दिया-बरौनी तेल पाइपलाइन से तेल चोरी कर जहां इसमें संलिप्त गिरोह के सदस्य मालामाल हो रहे हैं. वहीं तेल कंपनी को भी रोजाना लाखों की चपत लग रही है. कंपनी की ओर से जिला पुलिस से इस मामले में सहयोग की अपील करते हुए तेल चोरी रोकने की मांग की गयी है. तेल चोर गिरोह की सक्रियता इस कदर है कि पुलिस को चकमा देकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. बताया जाता है कि यह गिरोह झारखंड, बिहार, बंगाल, यूपी में सक्रिय है. हालांकि, कुछ दिन पूर्व ही प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राकेश बंसल ने तेल चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की थी. इसके बावजूद पुलिस तेल चोरी नहीं थम रही है.
यह गंभीर मामला है. गांव के पास पाइप लाइन गुजरी है, जिससे कुछ लोगों ने तेल चोरी का प्रयास किया है. पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करेगी.
एमआर भार्गव, इंस्पेक्टर, पालोजोरी अंचल