देवघर: जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व नमिता कुमारी की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी संख्या 416/13 पर एडीजे प्रथम की अदालत में सुनवाई की गयी. कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद लोअर कोर्ट का रेकर्ड (एलसीआर) की मांग की गयी.
यह मुकदमा वार्ड पार्षद रमेश चंद्र दास के बयान पर कुंडा थाना में कांड संख्या 15/13 दर्ज हुआ है जिसमें जिप अध्यक्ष के अलावा नमिता देवी, सुधांशु शेखर मंडल और किरण देवी को आरोपित किया है. सबों के विरुद्ध मारपीट कर हाथ तोड़ने तथा दलित लगा कर गाली देने का आरोप है.
कोरियासा में फरवरी माह में आहूत महारूद्र यज्ञ के दौरान यह घटना हुई थी. इसी घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से केस किया गया था. कोर्ट ने केस तथा काउंटर केस का अभिलेख अवलोकन के लिए मांगा. इसके लिए 20 जुलाई का डेट रखा गया है. एलसीआर आने के बाद विस्तार से बहस होगी और आदेश पारित किया जायेगा.