देवघर: पुलिस कार्यालय से सटे लक्ष्मी स्टेशनरी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर से चोरों ने रविवार रात को 12 रिपेयर मोबाइल व 15 नये मोबाइल सहित मोबाइल की बैटरी व अन्य सामान की चोरी कर ली.
घटना को लेकर दुकानदार विनय कुमार वर्णवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें घटना की भनक लगी. दुकान के समान का मिलान करने के बाद वे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे. नगर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल में जुटी है.