देवघर: नगर थानांतर्गत पुरनदाहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक घर से गुरुवार रात चोरों ने नगदी, आभूषण सहित 1.63 लाख के समान की चोरी कर ली. इस संबंध में ओमप्रकाश गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि वे पत्नी के साथ इलाज के लिये आसनसोल गये थे. इसी क्रम में मौका पाकर ताला तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश किया. कमरे में रखा स्टील का आलमीरा तोड़ कर चोरों ने नगदी 12 हजार रुपया सहित 35 चांदी सिक्का, डेल का लैपटॉप, आठ ग्राम का दो जोड़ा टॉप्स, चांदी का किया, एक जोड़ा चांदी की बाली व कपड़ा आदि लेकर फरार हो गये.
चोरी गयी समान की कीमत गृहस्वामी ने करीब एक लाख तिरसठ हजार दो सौ रुपये बतायी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 748/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.