21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास भवन में हुई जिला परिषद की बैठक, 12 करोड़ की योजना पर मुहर

देवघर: जिला परिषद की बैठक विकास भवन में हुई. बैठक में 13वां वित्त आयोग की राशि से करीब 12 करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी. इसमें सत्संग में जिला परिषद की जमीन पर 4.38 करोड़ रुपये का होटल समेत 49 लाख रुपये की लागत से फ्रंट में दुकानें बनेंगी. सारठ में 48 लाख रुपये […]

देवघर: जिला परिषद की बैठक विकास भवन में हुई. बैठक में 13वां वित्त आयोग की राशि से करीब 12 करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी. इसमें सत्संग में जिला परिषद की जमीन पर 4.38 करोड़ रुपये का होटल समेत 49 लाख रुपये की लागत से फ्रंट में दुकानें बनेंगी. सारठ में 48 लाख रुपये की लागत से विवाह भवन व घोरमारा विवाह भवन में दो अतिरिक्त कमरा बनेगा.

13वां वित्त आयोग की राशि से नये नियमों के तहत पेयजल स्रोत, सोकपिट नाला, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी भवन के बाउंड्रीवॉल में छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. बैठक में 31 दिसंबर तक सभी जिला परिषद सदस्यों से 30-30 लाख रुपये की इन चार योजनाओं की सूची अपने-अपने क्षेत्रों से मांगी गयी.

ताकि इसका प्राक्कलन बनाकर जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाये. भूमि सरंक्षण कार्यालय से दस तालाबों की सूची मांगी गयी. दस तालाबों की सूची उन क्षेत्रों से मांगी गयी है जहां पिछले वर्ष तालाब नहीं बन पाया था. जिप सदस्य भूतनाथ यादव के प्रस्ताव पर मनरेगा से जोरिया में प्रत्येक एक किलोमीटर पर बोरी में बालू भरकर बांध बनाने निर्णय लिया गया. ताकि पानी का उपयोग किया जा सके.

बभनगामा-बोचबांध रोड की होगी फिर जांच : बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि 17 जनवरी को सारठ प्रखंड के बभनगामा-बोचबांध रोड की फिर से जांच आरइओ के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में होगी. बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया. सारठ के जिप सदस्य प्रमोदी सिंह ने प्रस्ताव दिया कि जिले के सभी हाट में केरोसिन का वितरण किया जाये. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर सभी हाट की सूची मांगी गयी. बैठक में अनुपस्थित डीएसइ को अल्टीमेटम पत्र भेजा गया कि अगली बैठक में अनुपस्थित पाये गये तो प्रपत्र ‘क’ सरकार को भेजी जायेगी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, डीडीसी संजय कुमार सिंह समेत अन्य जिप सदस्य व संबंधित पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें