15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव

फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघरडिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन देवघर डीडीसी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम देवघर जय ज्योति सामंता मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य संजय कुमार दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा […]

फोटो सुभाष में संवाददाता, देवघरडिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन देवघर डीडीसी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम देवघर जय ज्योति सामंता मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य संजय कुमार दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आज प्रतियोगिता के माहौल में सिर्फ पढ़ाई ही आवश्यक नहीं रह गया है बल्कि इसके साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होना उतना ही जरूरी है. इसके बाद जयश्री गणेश देवा… गीत पर बच्चों ने मनोरम नृत्य पेश किया. नन्हें पांव की थिरकन से अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये. कार्यक्रम में देवजीत, प्रिंस, कुंदन, साकेत, प्रियव्रत, पिंकी, बवली, अलका व शिवानी ने ग्रुप डांस पेश किया. स्कूल की सचिव ममता किरण, अलका कुमारी, विभा तिवारी, प्रियंका, अंजु देव, शांभवी, साधना सिंह, एसएन प्रभात, बीएन पांडेय, अभिषेक कुमार, दिवाकर, श्रेया कुमारी, मधुलिका, दीपानविता, अविनाश कुमार, शुकांतो सरकार, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, राजू, धमेंद्र, लीलाधर, जलधर, रीणा सिन्हा, पप्पू, पिंकू सिंह आदि शामिल थे. कार्यक्रम का समापन ताल से ताल मिला…गीत पर बच्चों ने नृत्य से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें