21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड ऑयल इंटरस्टेट चोर गिरोह सक्रिय, छह थाने में 10 मामले किंगपिन पुलिस पकड़ से बाहर

देवघर: जिले के छह थाने में बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी करने के कुल 10 मामले दर्ज कराये गये हैं. जसीडीह थाने में कांड संख्या 08/14, 104/14 व 266/14 दर्ज कराया गया था. एक मामले जनवरी में, दूसरा मई महीने में व तीसरा मामला नवंबर माह में दर्ज कराया गया था. तेल चोरी […]

देवघर: जिले के छह थाने में बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी करने के कुल 10 मामले दर्ज कराये गये हैं. जसीडीह थाने में कांड संख्या 08/14, 104/14 व 266/14 दर्ज कराया गया था. एक मामले जनवरी में, दूसरा मई महीने में व तीसरा मामला नवंबर माह में दर्ज कराया गया था. तेल चोरी को लेकर कुंडा थाने में भी (नगर) कांड संख्या 513/14 व 515/14 क्रमश: 21 व 22 अगस्त को दर्ज कराया गया था.

तपोवन तालाब व वनपोखरिया के समीप पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल की चोरी की जा रही थी. मोहनपुर थाने में भी 29 नवंबर व 10 दिसंबर को क्रूड ऑयल चोरी के अलग-अलग मामले कांड संख्या 266/14, 273/14 दर्ज कराया गया था. खिजुरिया व हरकट्टा के समीप पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी की जा रही थी. इसके अलावे सारवां थाना में कांड संख्या 169/14 दिनांक 14 अगस्त को दर्ज कराया गया था. नवाटांड़ बहियार से टैंकर (एचआर 63 सी 5052) जब्त किया गया था.

जब्त टैंकर अब भी थाने में पड़ा हुआ है. उक्त टैंकर का पुलिस सत्यापन भी नहीं करा सकी है. मधुपुर थाने में भी क्रूड ऑयल चोरी का मामला कांड संख्या 393/14 के तहत दर्ज कराया गया था. सलैया व महुआडाबर के बीच हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से टैंकर द्वारा लाखों का तेल चोरी किये जाने का मामला 27 नवंबर को पकड़ में आया था. वहीं एक मामला देवीपुर थाने में कांड संख्या 85/14 दिनांक 27 अगस्त को दर्ज कराया गया था. थाना क्षेत्र के बुची यादव टोला के समीप खेत में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी किये जाने का मामला सामने आया था. अब तक पुलिस इनमें से किसी मामले में तेल चोर गिरोह के किंगपिन को नहीं खोज सकी है.

टोह में जुटी पुलिस, तीन संदिग्ध से पूछताछ

बरौनी-हल्दिया पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य दो दिन पूर्व ही नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इन तीनों से पुलिस को पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं. उसी आधार पर पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी है. क्रूड ऑयल चोर गिरोह के इन सदस्यों की निशानदेही पर नगर पुलिस ने पाइपलाइन से टैंकर में तेल भरने वाली पाइप आदि भी जब्त किया है. पूछने पर पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ काम बाकी है. पूरा होते ही मीडिया को सब कुछ जानकारी दी जायेगी. सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व रात में गश्ती के दौरान नगर पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक युवक को स्टेशन रोड के एक होटल के सामने से दबोचा था. पूछताछ में पुलिस के पास वह घबरा गया था तो बाद में उसकी निशानदेही पर होटल के अंदर से अन्य दो को भी हिरासत में लिया था. तीनों का सत्यापन कराने पर पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हुआ. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों टूट गया, जिसमें पुलिस को उनलोगों ने तेल चोरी में संलिप्तता बतायी थी. दबोचे गये आरोपितों में एक बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र का, दूसरा वैशाली जिले का व तीसरा यूपी अंतर्गत गोरखपुर का निवासी बताया जाता है. तीनों की निशानदेही पर पुलिस अब भी छापेमारी में जुटी है. पुलिस को आशा है कि अब भी कुछ बरामदगी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें