सारवां: प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा बाधित है. जिससे प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों के लोग परेशान हैं. इंटरनेट के जरिये होने वाले कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. हरेश वर्मा, विनोद कुमार राय, विजय वर्मा, रवि वर्मा आदि का कहना है कि ब्रॉडबैंड बाधित रहने के कारण साइबर कैफे से बैरंग लौटना पड़ता है. ऑनलाइन कई जरूरी काम नहीं हो पाता है. लोगों ने विभाग से तत्काल ब्रॉडबैंड सेवा चालू करने के लिए कारगर कदम उठाने की अपील की है. इस संबंध में दूरभाष पर संबंधित विभाग के एसडीओ से संपर्क करने पर मोबाइल व्यस्त बताता है.