देवघरः रेल सिग्नल मैनेजर मुकेश कुमार के बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप क्वार्टर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी, जेवरात सहित ढ़ाई लाख मूल्य के सामान की चोरी कर ली. श्री कुमार अपने क्वार्टर में ताला बंद कर छुट्टी में भागलपुर गये थे. इसी क्रम में चोर उनके क्वार्टर में ताला तोड़ कर प्रवेश किया. नकदी 50 हजार रुपये सहित सोने की अंगूठी, एक जोड़ा कानबाली, एक जोड़ा कंगना, नकबेसर व दो जोड़ा पायल आदि अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया.
शनिवार दोपहर में वे वापस लौटे तब क्वार्टर का ताला टूटा देख कर दंग रह गये. पहले बैद्यनाथधाम स्टेशन में साथियों को सूचना दी. फिर रेल थाने को भी सूचित किया. रेल थाने ने घटना स्थल नगर थाना क्षेत्र में होने की बात कह कर पल्ला झाड़ दिया. इसके बाद मुकेश कुमार लिखित शिकायत लेकर नगर थाना पहुंचे.
गृहस्वामी के अनुसार चोरी गयी सामानों की कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये बतायी गयी है. मामले की सूचना पाकर नगर थाने से ओडी पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. इन दिनों नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. एक सप्ताह के अंदर अलग–अलग मुहल्लों में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया है. किसी मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता
नहीं मिल सकी है.