देवघरः जसीडीह थानांतर्गत खिजुरिया स्थित एक वाटर प्लांट के समीप बुधवार रात में हुए बम विस्फोट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जसीडीह पुलिस के अनुसार मामले के दोनों आरोपितों हूली महथा व बबलू कापरी को गुरुवार रात में ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में घटना के दिन घटना स्थल पर मौजूद लोगों को भी बुला कर पूछताछ की. पूछताछ में कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं. उस आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन चल रही है.