-शंख-घंटी की ध्वनि से पवित्र हुआ शहर-जय मां, मायेर जय से गूंजा बाबाधामसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में पूसी अमावस्या पर मां काली की आराधना हर्षोल्लासपूर्वक की गयी. एक दर्जन से अधिक जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की गयी. इस अवसर पर शंख-घंटी की ध्वनि से पूरा शहर पवित्र हो उठा. जय मां, मायेर जय से बाबाधाम गूंज उठा. नगर शांति हेतु नगर निगम दल, ठाकुर दल, ग्रीन रूम दल, मनसा मंदिर दल, गोविंद खवाड़े लेन, शिवगंगा लेन, बैद्यनाथ लेन, डोमासी मंडप, त्रिकुटी पहाड़ आदि जगहों में मां की पूजा धूमधाम से की. नरसिंह टॉकिज के निकट ठाकुर दल में पंडित पंचानन मिश्र व आचार्य सूरज परिहस्त ने शाम सात बजे मां की पूजा शुरू की. यह रात्रि 11 बजे तक चला. कुमारी पूजन सह मां की आरती के साथ पूजा का समापन किया गया. पूजा को सफल बनाने में इंद्रनाथ ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, कार्तिकनाथ ठाकुर, चंद्रनाथ, सुयश निशांत, चिराग वत्स, निताय चांद, संजय भगत, कुमार मंगलम, शुभ लक्ष्मी, निधि कुमारी, सोमनाथ आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. नगर निगम दल ने त्रिकुट पहाड़ पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. इसमें पुजारी शंकर नाथ झा ने तांत्रिक विधि से पूजा की. पूजा को सफल बनाने में अजय पंडित उर्फ टुल्लू दा, श्याम मिश्र, उमा नाथ जजवाड़े आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. ग्रीन रूम में मां की लगातार आठ सालों से पूजा की जा रही है. रविवार को पुजारी नारायण मिश्र व आचार्य लाल पंडित ने पूजा की. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष देवेंद्र चरण द्वारी, सचिव निताय चांद झा, मुकुट नारायण पुरोहितवार, सुरेश नाथ मिश्र, विनोद झा, सुबोध झा, दीपेंद्र जजवाड़े, प्यारेलाल मिश्र, उमाशंकर खवाड़े, विजय कुंजिलवार, कमल नारायण, रामधारी नरौने, बैद्यनाथ पांडेय आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
धार्मिक नगरी में मां काली की धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना
-शंख-घंटी की ध्वनि से पवित्र हुआ शहर-जय मां, मायेर जय से गूंजा बाबाधामसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में पूसी अमावस्या पर मां काली की आराधना हर्षोल्लासपूर्वक की गयी. एक दर्जन से अधिक जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की गयी. इस अवसर पर शंख-घंटी की ध्वनि से पूरा शहर पवित्र हो उठा. जय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement