-तीनों विधानसभा क्षेत्र के अलग सुरक्षा के इंतजाम-सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है निगरानी-कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारामुख्य संवाददाता, देवघरचौथे व पांचवें चरण के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें 23 दिसंबर पर टिकी है. क्योंकि इसी दिन सारठ, देवघर व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा. मतदान के बाद सभी इवीएम तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया. सभी दलों के प्रत्याशी की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने इवीएम को हॉल में रखकर सील कर दिया है. अब यह सील 23 को ही सुबह सभी प्रत्याशी की मौजूदगी में खुलेगा. उसके बाद शुरू हो जायेगी मतों की गिनती और पहले घंटे से ही रूझान आने लगेगा. सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेइवीएम की सुरक्षा के लिए डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पारा मिलिटरी फोर्स के हवाले है. तीनों विधासभा के बने अलग-अलग हॉल में अलग-अलग फोर्स तैनात हैं. वज्रगृह पूरी तरह से पैक है. सीसीटीवी संस्थान के चारों ओर लगाया गया है, जिसके जरिए पूरी निगरानी रखी जा रही है. मतगणना के दिन के लिए हॉल में प्रवेश के लिए चुनाव आयोग का परिचय पत्र जारी किया जायेगा. इसी आधार पर मतगणना कर्मी हों या अधिकारी हों या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि हों मीडिया के लोग, प्रवेश पा सकेंगे.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों की मौजूदगी में इवीएम स्ट्रांग रूम में सील
-तीनों विधानसभा क्षेत्र के अलग सुरक्षा के इंतजाम-सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है निगरानी-कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारामुख्य संवाददाता, देवघरचौथे व पांचवें चरण के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें 23 दिसंबर पर टिकी है. क्योंकि इसी दिन सारठ, देवघर व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement