17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ मनायेगा स्वर्ण जयंती समारोह

देवघर: अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ के 50 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर कार्यकारिणी की बैठक हिंदी विद्यापीठ सभागार में शनिवार को होगी. यह जानकारी पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ के उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने हिंदी विद्यापीठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. […]

देवघर: अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ के 50 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर कार्यकारिणी की बैठक हिंदी विद्यापीठ सभागार में शनिवार को होगी.

यह जानकारी पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ के उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने हिंदी विद्यापीठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. श्री झा ने बताया कि दिल्ली में होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह की रुपरेखा देवघर में तैयार होगी. शनिवार को सुबह 11 बजे से कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से हिंदी संस्था से जुड़े विद्वान हिस्सा लेंगे.

कार्यकारिणी के कई सदस्य देवघर पहुंच चुके हैं. कार्यकारिणी की बैठक में समारोह की तिथि तय की जायेगी. इस दौरान समारोह से संबंधित अन्य निर्णय लिये जायेंगे. स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाया जायेगा. श्री झा ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश गांधी हैं. महासचिव प्रो कावड़े हैं. इस संघ के संस्थापक डा गंगाशरण सिंह थे. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही हैदराबाद से आये हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के मासिक मुख पत्र ‘विवरण पत्रिका’ के संपादक एम प्रभु ने कृष्णानंद झा को पुस्तक भेंट की. इस मौके पर अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ के कार्यालय सचिव जानकी वल्लभ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें