पाकुड़: दुष्कर्म के दो आरोपितों को गिरफ्तार करने किसमत कदमसार गांव गयी मुफस्सिल थाने की पुलिस पर बुधवार को ग्रामीणों ने पथराव किया. इस कारण पुलिस को बैरंग लौटनी पड़ी. मंगलवार को कांड संख्या 124/13 भादवि की धारा 366 ए , 504/34 के नामजद अभियुक्त नरेन मंडल, सुबोध मंडल को गिरफ्तार करने किसमत कदमसार गांव पुलिस पुलिस पहुंची.
दोनों की गिरफ्तारी को लेकर घेराबंदी की गयी तो 30-35 ग्रामीणों ने हथियार के साथ पुलिस को घेर लिया और गाली गलौज करने लगे. पुलिस द्वारा कार्य में बाधा न डालने की बात कही तो ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया और उन्हें भगा दिया. ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस को बैरंग लौटनी पड़ी.
वहीं पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस पर पथराव को लेकर श्यामचंद्र मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी रामकिशुन पासवान की लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 131/13 व भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 353, 504 के तहत श्यामचंद्र मंडल, जानकी मंडल, हरेन मंडल व उसकी पत्नी तथा अन्य अभियुक्त बनाया गया है.