देवघर: रश्मि व रोशनी ( काल्पनिक नाम) नामक दो छात्रा की रेप व मर्डर केस के आरोपित के नारको टेस्ट संबंधी आवेदन पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले में पूर्व से बहस के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. तत्कालीन आइओ ने यह आवेदन दिया था कि आरोपित का नारको टेस्ट की आवश्यकता है, अनुमति दी जाये. इस आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों की बहस सुनने के लिए सात जुलाई को तिथि रखी गयी थी. यह आवेदन जसीडीह थाना कांड संख्या 124/13 में पूर्व के आइओ ने दाखिल किया था.
इधर, यह मुकदमा सीआइडी के जिम्मे चला गया है और नये आइओ मामले की जांच कर रहे हैं. नये आइओ की ओर से नारको टेस्ट संबंधी किसी प्रकार की प्रार्थना नहीं की गयी है. इस मुकदमा में मृतक छात्राओं के अभिभावक की ओर से नियुक्त अधिवक्ता ने पक्ष रखा.
अब नये आइओ नारको टेस्ट संबंधी आवेदन कोर्ट में दाखिल करेंगे तो उन पर सुनवाई हो सकेगी. इस मामले में अगली तिथि 20 जुलाई को निर्धारित की है. डबल मर्डर मिस्ट्री में अप्राथमिकी आरोपित के तौर सुधीर कुमार व सोनू सिंह नाम आया है और दोनों कारा में बंद हैं.