23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी श्रीधर दूबे

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -मवि बदलाडीह के बच्चों को कराया गया भोजनसंवाददाता, जसीडीहस्वतंत्रता सेनानी सह शिक्षाविद पंडित श्रीधर दूबे की छठी पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी. इस अवसर पर जसीडीह के धर्मपुर (सिमरिया) स्थित उनके निजी आवास में पंडित भूषण पांडेय ने पूजा-अर्चना की. मौके पर उपस्थित परिजन सहित अन्य ने पंडित […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -मवि बदलाडीह के बच्चों को कराया गया भोजनसंवाददाता, जसीडीहस्वतंत्रता सेनानी सह शिक्षाविद पंडित श्रीधर दूबे की छठी पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी. इस अवसर पर जसीडीह के धर्मपुर (सिमरिया) स्थित उनके निजी आवास में पंडित भूषण पांडेय ने पूजा-अर्चना की. मौके पर उपस्थित परिजन सहित अन्य ने पंडित दूबे के बारे में चर्चा कर उनकी तसवीर पर मल्यार्पण किया. उनके पुत्र डॉ नंदन दूबे ने बताया कि पंडित श्रीधर दुबे ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभायी थी. इसी क्रम में 15 अगस्त 1942 को इन्हें चांदन पोस्ट ऑफिस (बांका जिला) जलाने के आरोप में अंग्रेज सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया और पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद भागलपुर कारा में डाल दिया गया था. पंडित दूबे 38 वर्षों तक रोहिणी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक रहे. पुण्यतिथि पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदलाडीह के बच्चों को भोजन कराया गया. इस अवसर पर पंडित दूबे की पुत्री व बाजला कॉलेज देवघर की प्राचार्या डॉ नीरजा दूबे, पुत्रवधु प्रिया दूबे, पौत्र हर्ष दूबे, पत्नी बासंती दूबे, उमाकांत दूबे, भोला सिंह, शिक्षक अमरीस महतो, मुंजी सिंह, प्रमीला वर्मा, महेश राम, बबलू हांसदा, कमलाकांत गुप्ता, एसएल साह, मसुदन पंडित, इंदर पंडित, विनोद कुमार, धनंजय भोक्ता, पुनीत दूबे, भोला राम, सुभाष दास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें