बच्चों ने की मतदान अपील फोटो:- 5 कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीसी, एसपी व अन्य, 6 शपथ दिलाते डीसी व अन्य, 7 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं, 8 रंगोली बनाती छात्राएंप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता महोत्सव का आरंभ किया गया. इसका उदघाटन डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल ने संयुक्त रूप से किया़ डीसी व एसपी ने उपस्थित लोगों व विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलायी. मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में भाग लेकर कर इसे गति प्रदान किया गया. अधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली बनायी गयी. पदाधिकारियों ने बच्चियों की प्रतिभा की प्रशंसा की़ कार्यक्रम में चित्रांकन प्रतियोगिता व गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किये गये़ देवघर के डॉल्फीन डांस ग्रुप के बच्चियों ने इस मौके पर मनमोहक नृत्य पेश किये. डांस ग्रुप में रानी प्रिया, श्रेया, सानीया, सिमरन व कृति तथा बालक वर्ग में अर्श कुमार, निर्भय, रजत, रौनक, आदित्या व सौरभ द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया़ डीसी व एसपी ने कस्तुरबा गांधी की बच्चियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया़ कौन कौन थे शामिल- प्रेक्षक सतीश कुमार, एडीसी भगवान झा, एसडीओ मधुपुर नंद किशोर लाल, एसडीपीओ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, सीसीआर एसडीपीओ अजय कुमार, बीडीओ विशाल कुमार, बीइइओ नरेंद्र कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक एमआर भार्गव, थाना प्रभारी बिनेश लाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरयू बिहारी सिंह, टीवीओ पीके झा आदि थे.
पालोजोरी में मना मतदाता जागरूकता महोत्सव
बच्चों ने की मतदान अपील फोटो:- 5 कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीसी, एसपी व अन्य, 6 शपथ दिलाते डीसी व अन्य, 7 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं, 8 रंगोली बनाती छात्राएंप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता महोत्सव का आरंभ किया गया. इसका उदघाटन डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement