देवघर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है और पुलिस अब तक इस अवैध कारोबार के किंगपिन को नहीं खोज सकी है. तेल चोरों का इस इलाके में अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है. इसकी जानकारी के बावजूद भी पुलिस इस गिरोह का भांडाफोड़ नहीं कर सकी है.
गिरोह के कारोबारियों को यूपी के सफेदपोश से लेकर अधिकारियों तक का संरक्षण भी मिलता रहा है. सूत्रों की मानें तो इस कारोबार में बिहार-झारखंड के भी लिंक जुड़े हैं, जिसको स्थानीय पुलिस के सहयोग रहने से इनकार नहीं किया जा सकता. बताते चलें कि वर्ष 2010 में अपने गुर्गे के साथ यूपी के एक पूर्व विधायक यहां पहुंचे थे.
पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर थाने तक को सेटिंग के लिये मासिक 10 लाख रुपये देने की पेशकश भी की थी. पुलिस ने विधायक समेत उनके सभी लोगों को 109 के तहत एसडीओ कोर्ट में पेश कराया था. ऐसी जानकारी रहने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस तेल चोरी के मामले का खुलासा कर पाने में विफल है. सूत्रों का भरोसा करें तो चोरी कर तेल निकालने के लिये कारोबारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर कंप्रेशर व वैल्व आदि लगाते हैं, जिसमें इतना फोर्स है कि महज एक घंटे में करीब 60 टैंकर फुल हो सकता है.