देवघर: चोरों ने शुक्रवार दिनदहाड़े कचहरी परिसर से एक मुवक्किल की हीरोहोंडा स्पलेंडर बाइक उड़ा ली. सिमराकिता स्कूल के पारा शिक्षक नंदलाल कुमार यादव किसी मामले में सरेंडर करने कचहरी आये थे. इस क्रम में दोपहर करीब एक बजे उन्होंने अपनी काली रंग की बाइक जेएच 15 डी 4566 का हैंडिल लॉक कर वकालत खाना के बाहर पश्चिम तरफ पार्किग किया था.
इसके बाद कोर्ट की तरफ चले गये. कुछ देर बाद वापस लौटे तो स्थल से नंदलाल की बाइक गायब थी. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल पाया, तब थाने को सूचित किया.
सूचना मिलते ही छानबीन के लिए नगर थाना गश्ती दल भी घटना स्थल पहुंची. नंदलाल के अनुसार बाइक की डिक्की में स्कूल का कागज व चेक आदि भी रखा था, जो गायब हो गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.