– बांका से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों का मतदानदेवघर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बिहार के बांका जिले से सटे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा. प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्र के रढि़या, धुरेंद्रपुर, पिपरा व सलैया मतदान केंद्र को अति संवदेशनशील घोषित कर रखा था. इन बूथों में सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति थी. संगीनों के साये में इन चार बूथों में 70 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक संवेदनशील मध्य विद्यालय सलैया बूथ संख्या (281) में मतदान हुआ. पहाड़ी से सटे सलैया स्कूल कुल दस गांव का बूथ था. सुबह 11 बजे तक सलैया बूथ में 36 फीसदी मतदान हुआ. रक्सा गांव निवासी 92 वर्ष की वृद्धा फूलवा देवी अपने पुत्र के साथ दो किलोमीटर पैदल चलकर सलैया बूथ पहुंची व मतदान किया. फूलवा को बूथ आइकॉन के तौर पर बीएलओ ने सम्मानित किया गया. मध्य विद्यालय पिपरा बूथ संख्या (280) में सुबह 11 बजे तक 50 फीसदी 318 वोट पड़ चुका था. पिपरा में आदिवासी महिलाएं गोद में लिये बच्चों के साथ सुबह सात बजे ही सारा काम छोड़कर कतार में लग गयी थी. मध्य विद्यालय रढि़या बूथ संख्या (279) में कुल 1158 वोटर हैं. इसमें दोपहर 12:30 बजे तक 655 वोट पड़ चुका था. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीआरपीएफ की क्यूआरटी टीम व एसडीपीओ दीपक पांडेय पेट्रोलिंग में थे.
BREAKING NEWS
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भारी उत्साह, 70 फीसदी वोट
– बांका से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों का मतदानदेवघर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बिहार के बांका जिले से सटे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा. प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्र के रढि़या, धुरेंद्रपुर, पिपरा व सलैया मतदान केंद्र को अति संवदेशनशील घोषित कर रखा था. इन बूथों में सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement