फोटो सुभाष के फोल्डर में -रविवार को सुबह 10 से व शाम पांच से होगा प्रवचन- दोपहर एक बजे होगा डा विपिन मिश्रा का शंख वादन सह गायन कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरजीवन में व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए. अहंकार नाश का कारण होता है. यह बात विजय कौशल जी महाराज ने कही. महाराज जी सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में बिजली कोठी नंबर एक में आयोजित पांच दिवसीय राम कथा के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि सेवा भगवान हनुमान की तरह करें. अपने सेवा भाव के कारण ही भगवान हनुमान सार्वकालिक व सार्वदैशिक पूज्य हो गये. बड़े-बड़े काम करने के बाद भी उन्होंने कभी यश की कामना नहीं की. सेवा कार्य परमात्मा के चरणों में अर्पण की गयी पूजा से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. राम कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देश के 12 प्रांतों से भक्त कथा श्रवण करने पहंुचे हैं. आयोजक कमेटी के राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को दो चरणों में कथा का आयोजन किया जायेगा. पहला चरण सुबह 10 से एक बजे व दूसरा चरण शाम पांच बजे से सात बजे तक चलेगा. दिन में एक बजे डा विपिन मिश्रा का शंख वादन सह गायन प्रस्तुत करेंगे. मौके पर कैलाश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुभाष गोयल, सुरेश केजरीवाल, गोवर्द्धन अग्रवाल, कैलाश गोयल, सुभाष गुप्ता, अशोक जाह्नवी, विनोद लाठ, जय प्रकाश दोरालिया, शंभुनाथ अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार पसारी, अरुण खेमका, निर्मला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रेम लता गोयल, रूपा केजरीवाल, उषा अग्रवाल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राम कथा के दूसरे दिन विजय कौशल जी महाराज ने कहा
फोटो सुभाष के फोल्डर में -रविवार को सुबह 10 से व शाम पांच से होगा प्रवचन- दोपहर एक बजे होगा डा विपिन मिश्रा का शंख वादन सह गायन कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरजीवन में व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए. अहंकार नाश का कारण होता है. यह बात विजय कौशल जी महाराज ने कही. महाराज जी सेवा फाउंडेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement