जसीडीह/पालोजोरी: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शुक्रवार को कोयरीडीह व पालोजोरी में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में शिबू ने कहा कि एसपीटी व सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ कर झारखंड की खनिज संपदा को भाजपा लूटना चाहती है़ झामुमो ने राज्य अलग कराया, लेकिन 14 सालों में विकास नहीं हो सका. इसके लिए लोगों को एक और आंदोलन लड़नी होगी. खनिज संपदा से भरे इस प्रदेश का केंद्र सरकार दोहन करना चाहती है.
झारखंड के खनिज पर पहले झारखंड वासियों का अधिकार है. कोयरीडीह में देवघर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी निर्मला भारती के लिए वोट मांगे. झामुमो सुप्रीमो ने कहा कि समय के मुताबिक चलना है और अपना व अपने बाल-बच्चों के विकास के बारे में सोचने की आवश्यकता है.
वहीं पालोजोरी में शिबू सोरेन ने प्रत्याशी शशांक शेखर भोक्ता के पक्ष में वोट अपील की. इस दौरान केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, चंपई सोरेन, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुमरू, हरिकिशोर कोल, उदेश्वर मुमरू देशमांझी, चांदो मंडल, देवेन्द्र मुमरू, राजेश राय, कृष्णा महतो, इंतियाज अंसारी आदि ने भी संबोधित किया़ मौके पर दाउद आलम, राममोहन चौधरी, युगल किशोर राय, रजाउद्दीन अंसारी, बिनोद महतो, अशोक चौधरी, सुरेश मिर्धा, अबदूल रहीम, हैदर अली, शंकर चौधरी, संजय राय, गौतम राणा, जीया महतो आदि थे.
निर्णय लेने की जरूरत : चंपई
मंत्री चंपई सोरेन ने कोयरीडीह में कहा कि झामुमो ने यहां के लोगों को सम्मान देने व राज्य का विकास करने का काम किया. इस अवसर पर विनोद पांडेय, संजय कुमार शर्मा, वरीय नेता श्याम लाल सोरेन, देवघर नगर अध्यक्ष सुरेश साह, संतोष सिंह, संजय चटर्जी, श्री सिंह, सरोज कुमार सिंह, संजू मुमरू, दिलावर हसन, राजा राम राउत, रंजीत पंडित आदि उपस्थित थे. मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष विपीन यादव ने किया.