पालोजोरी: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 430 छात्राओं का भविष्य एक शिक्षक के ही भरोसे टिका है. जिस कारण छात्रओं को बेहतर शिक्षा देने की सरकारी घोषणा मजाक बन कर रह गया है़.
बलिकाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार के आदेश पर पालोजोरी उच्च विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक राम प्रबोध ठाकुर ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना की थी़ वर्तमान समय में एक प्रतिनियुक्त शिक्षक के भरोसे शिक्षा व्यवस्था होने के कारण यहां पढ़ने वाली छात्राओं का भविष्य अंधेरे में घिरता नजर आ रहा है़ स्थापना काल से ही प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझता रहा है़.
पूर्व में जहां व्यवस्था यह थी कि उच्च विद्यालय पालोजोरी के शिक्षक यहां के शिक्षा व्यवस्था का संचालन करते थ़े पठन पाठन के संचालन का दायित्व उच्च विद्यालय पालोजोरी के प्रधानाध्यापक के जिम्मे था़ लेकिन पिछले कुछ वर्षो से इस व्यवस्था को समाप्त करते हुए प्रतिनियुक्त शिक्षक के भरोसे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चली आ रही है. विद्यालय में विभाग द्वारा सिमला उच्च विद्यालय से प्रतिनियुक्त दो शिक्षक में एक शिक्षक को 24 नवंबर को अपने मूल विद्यालय में वापस भेज दिये जाने के कारण पुन: शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी. कुछ वर्षो पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पालोजोरी मुख्य बाजार में बाधित भी किया था़ साथ ही अभिभावकों ने भी इस संबंध में शिक्षा विभाग को कई बार आवेदन देकर शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की थी़ लेकिन अब तक शिक्षा विभाग ने विद्यालय में शिक्षक उपलब्ध कराने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया.
क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
विद्यालय में कक्षा अष्टम से लेकर दशम् वर्ग तक कुल 430 छात्रएं नामांकित हैं़ एक मात्र शिक्षक होने के कारण पठन-पाठन को जारी रखने में काफी परेशानी होती है़ विभाग से कई बार इस संबंध में पत्रचार किया गया है लेकिन अबतक शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो पाई है़
अभिराम राय,
प्रभारी प्रधानाध्यापक