17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कोषांग ने 400 वाहनों का किया अधिग्रहण

देवघर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को जिला मुख्यालय से मतदान केंद्रों तक भेजने व लाने के लिए बुधवार की शाम तक 400 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. इसमें 269 छोटी […]

देवघर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मियों को जिला मुख्यालय से मतदान केंद्रों तक भेजने व लाने के लिए बुधवार की शाम तक 400 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है.

इसमें 269 छोटी गाड़ियां (मैजिक, ट्रेकर व सवारी गाड़ियों) व 128 बड़ी गाड़ियां (छोटी बस व बड़ी बस) शामिल है. ये सभी वाहन आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर व क्लब ग्राउंड परिसर में रखे गये हैं. जिस पर गुरुवार की सुबह से सेक्टरवार व मतदान केंद्र की परची चिपकाये गये. इसके बाद कोषांग की ओर से सभी वाहन चालकों को वाहन में फ्यूल भरवाने के लिए स्लीप देने का काम शेष रह गया है. यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी सह कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

लॉग बुक के आधार पर दी जायेगी तेल की परची

इससे पूर्व कोषांग की ओर से सभी वाहन मालिक व चालकों को बुलाकर वाहन से संबंधित लॉग बुक खुलवाया गया है. लक्ष्य के मुताबिक वाहनों का अधिग्रहण पूरा हो जाने के बाद स्कूल मैदान परिसर में वाहनों के आने के कारण वाहनों को वापस किया जा रहा है. इधर, कोषांग को भलीभांति संचालित करने के लिए क्लब ग्राउंड व आरएल सर्राफ स्कूल मैदान में शिविर लगाया है. जहां कोषांग में शामिल परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक डीएन राय, चंद्रभूषण तिवारी, मनोज देव, शंभू प्रसाद सिंह, संजय कुमार, देवेंद्र कुमार झा, लक्ष्मण चौधरी, चुनचुन देव आदि कार्य कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें