-जड़े अर्द्धशतक-बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा एसपीएस का मुकाबला सोनेट सेसंवाददाता, देवघरसूरज के शानदार प्रदर्शन से बीसीसी ने बहादुर दा क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर दिया. सूरज ने अर्द्धशतक जड़ा. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कुंडा मैदान में आयोजित जिलास्तरीय ए डिवीजन मैच में बीसीसी के कप्तान ने टॉस जीत कर बहादुर दा को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. बहादुर टीम ने निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें गोंविद ने 47, पीयूष ने 31, शिवम ने 19, सुबोजित मन्ना ने 13 व घनश्याम ने 10 रनों का योगदान दिया. बीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने चार विकेट, संतोष ने दो विकेट, अभिजात, कुंदन ने एक -एक विकेट झटके. दो विकेट रन आऊट हो गयी. जवाब में उतरी बीसीसी की टीम 27.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें सूरज ने 64, अभिनव ने 49, सुदर्शन ने 29 व चंदन ने 14 रनों का योगदान दिया. बहादुर दा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने तीन, सुबोजीत ने दो व मिथुन ने एक विकेट झटके. अमरेंद्र कुमार व पंकज राज अंपायर तथा पिंटू साह स्कोरर की भूमिका में थे.
BREAKING NEWS
सूरज के आक्रामक बल्लेबाजी से बीसीसी की जीत
-जड़े अर्द्धशतक-बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा एसपीएस का मुकाबला सोनेट सेसंवाददाता, देवघरसूरज के शानदार प्रदर्शन से बीसीसी ने बहादुर दा क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर दिया. सूरज ने अर्द्धशतक जड़ा. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कुंडा मैदान में आयोजित जिलास्तरीय ए डिवीजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement