मधुपुर: पथ निर्माण विभाग द्वारा 20.24 करोड़ की लागत से बननेवाली मधुपुर-लहरजोरी पथ का निर्माण कार्य में अब लीपापोती शुरू हो गयी है. मंगलवार को विभागीय अभियंताओं द्वारा निर्माण कार्य के अंतिम मापी के बाद आनन-फानन में बुधवार को थाना मोड़ से पीसीसी सड़क पर पीचिंग कार्य शुरू कर दिया गया है. पथ निर्माण में नियम विरुद्ध सीमेंट से पीसीसी ढलाई की गयी थी. 22 किलोमीटर की मधुपुर-लहरजोरी पथ का कार्य 31 अगस्त 2012 को समाप्त कर देना था, लेकिन अंतिम मापी के बाद पता चला कि अब तक मात्र 30 फीसदी ही काम ही हो पाया है.
लीपापोती बंद कराये विभाग : अध्यक्ष
मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव ने आरोप लगाया है कि मधुपुर-लहरजोरी पथ निर्माण में संवेदक के साथ-साथ विभाग की भी लापरवाही है. एक वर्ष तक काम बंद रहने के कारण मधुपुर-लहरजोरी पथ का थाना मोड़ के पास पीसीसी रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका था. पुन: जर्जर सड़क को ढकने के लिए बुधवार से पीचिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जबकि पथ निर्माण में नियम विरुद्ध सीमेंट से पीसीसी ढलाई की गयी थी. अब विभाग को संवेदक का टेंडर रद्द कर प्राथमिकी दर्ज करना चाहिए, चूंकि इसी संवेदक से काम लिया जायेगा तो इस सड़क में केवल लीपापोती होगी.
एडवांस की भरपाई के लिए आनन-फानन में काम शुरू !
बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मेसर्स संतोष कुमार चौरसिया को एडवांस के तौर पर दो करोड़ रुपये दिया गया था. विभाग से अंतिम मापी के बाद रिकवरी की बात सामने आने के बाद इसकी भरपाई के लिए आनन-फानन में काम किया जा रहा है.
इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार रजक ने बताया कि पूर्व में इस सड़क पर पीचिंग का प्रावधान था. सड़क की मापी की गयी है. रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है. अंतिम निर्णय विभाग के वरीय अभियंता ही लेंगे.