सारठ बाजार: प्रखंड क्षेत्र में गुपचुप ढंग से हो रहे पैक्स गठन को डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लिया है. इस बावत डीडीसी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को संयुक्त पत्र भेज कर पूर्व में हुए सभी पैक्स के गठनों को रद्द कर नये सिरे से पैक्स गठन का निर्देश दिया है.
डीडीसी ने कहा कि पैक्स गठन में मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, कृषक मित्र को गठन की जानकारी देते हुए उनसे सहयोग लिया जाय. पैक्स गठन के पूर्व पंचायत भवन में कैंप आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सभी लोगों को पैक्स का सदस्य बनाया जाये.
पूर्व के पैक्स अधिकारी दूसरे पंचायतों में शामिल नहीं हो इसकी समीक्षा बीडीओ साप्ताहिक बैठकों में करें. डीडीसी द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में बीडीओ अमित कुमार द्वारा बीसीओ जॉन मरांडी एवं नीरज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है.