-बनाये 64 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरसुदर्शन की आक्रामक बल्लेबाजी से बीसीसी ने दो विकेट से पीसीसी को पराजित कर दिया. सोमवार को बीसीसी का मुकाबला सोनेट से होगा. सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कुंडा मैदान में आयोजित जिलास्तरीय ए डिवीजन मैच में पीसीसी ने टॉस जीत कर पहल बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके चार बल्लेबाज अधिक रन बटोरने के चक्कर में रन आउट हो गये. इससे निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 160 रन ही बना सकी. इसमें पीयूष ने 37, विवेक आनंद ने 36, सुभाष ने 28 व अनिकेत ने 23 रनों का योगदान दिया. बीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए संतोष ने 18 रन देकर दो विकेट, चंदन व अभिजीत ने एक -एक विकेट तथा चार विकेट रन आउट हो गया. जवाब में उतरी बीसीसी की टीम 29 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसमें सुदर्शन ने 64, सूरज ने 34, अभिनव ने 15 व संतोष ने 10 रनों का योगदान दिया. पीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुभाष 22 रन देकर दो, पीयूष 29 रन देकर दो विकेट, अंकूर 30 रन देकर दो विकेट, ध्रुव व विष्णु ने एक -एक विकेट झटके. बबलू शेख व पंकज राज अंपायर तथा पिंटू साह स्कोरर की भूमिका में थे.
सुदर्शन के अर्द्धशतक से बीसीसी की जीत
-बनाये 64 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरसुदर्शन की आक्रामक बल्लेबाजी से बीसीसी ने दो विकेट से पीसीसी को पराजित कर दिया. सोमवार को बीसीसी का मुकाबला सोनेट से होगा. सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कुंडा मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement