देवघर: जसीडीह पुलिस लाइन में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे अप्राथमिकी आरोपित सोनू सिंह की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुन: जेल भेज दिया है. सीआइडी के अनुसंधानक ने इस आरोपित को चार दिनों के लिए रिमांड पर लिया था और मामले के विस्तारित उद्भेदन के लिए पूछ ताछ की. न्यायालय के आदेश के अनुसार आरोपित सोनू सिंह का मेडिकल टेस्ट का चिकित्सीय प्रमाण पत्र के अवलोकन के बाद एसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा पुन: जेल भेजने का आदेश दिया गया.
सोनू को सीआइडी टीम ने चार दिनों तक रिमांड में रख कर पूछताछ की. सीआइडी अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में सोनू ने मुंह नहीं खोला है. कुछ जानकारी दी थी. इसी आधार पर सीआइडी ने एक झोलाछाप डॉक्टर से पूछताछ की थी. उधर, घटना स्थल के समीप निवासी एक फौजी के घर रिसेप्शन पार्टी में काम किये रसोइयों से भी पूछताछ की गयी.
कांड के सिलसिले में यातायात के दो महिला जवानों से भी सीआइडी टीम ने पूछताछ की थी. हालांकि, पूछताछ में सीआइडी टीम को कुछ विशेष हाथ नहीं लग सका. सीआइडी के अनुसंधान अधिकारी डीएसपी रामनरेश कुंवर सहित टीम के चार इंस्पेक्टर मामले के अनुसंधान में लगे हैं.