11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : झारखंड के आर्थिक विकास में उद्यमिता का योगदान पर सेमिनार

– बीबीए विभाग के तत्वावधान में हुआ सेमिनार का आयोजन- मुख्य वक्ता ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं से कराया अवगतसंवाददाता, देवघरएएस कॉलेज देवघर में बीबीए विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. झारखंड के आर्थिक विकास में उद्यमिता का योगदान विषय पर आधारित सेमिनार के मुख्य वक्ता एक्सिस बैंक देवघर के ब्रांच हेड […]

– बीबीए विभाग के तत्वावधान में हुआ सेमिनार का आयोजन- मुख्य वक्ता ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं से कराया अवगतसंवाददाता, देवघरएएस कॉलेज देवघर में बीबीए विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. झारखंड के आर्थिक विकास में उद्यमिता का योगदान विषय पर आधारित सेमिनार के मुख्य वक्ता एक्सिस बैंक देवघर के ब्रांच हेड राजीव गुप्ता थे. उन्होंने कहा कि उद्यमिता को अबतक केवल आर्थिक विकास में ही नहीं बल्कि सामाजिक उन्नति में भी कुंजी के रूप में देखा जाता है. यह देश की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ रोजगार के नये-नये अवसरों का सृजन करता है. यह सामाजिक मूल्य, संरचना व संस्था का विकास तथा उन्नति का आधार तैयार करता है. उद्यमिता सामाजिक विकास की प्रक्रिया में उत्प्रेरक का कार्य करता है. पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने संरचना, अनुशासन, संकल्प व इच्छा को उद्यमिता की मुख्य विशेषता बताया है. झारखंड में उद्यमिता के अनेक अवसर हैं. औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए यहां कई उपाय किये गये हैं. झारखंड में उद्यमिता के विकास के लिए अनेक क्षेत्र भी है. मसलन कोयला, ऊर्जा, खनिज, इस्पात व जंगली संपदा आदि है. इस मौके पर प्राचार्य प्रो गौरव गांगोपाध्याय, प्रो अनिल कुमार, प्रो प्रसेन्नजीत मित्रा, प्रो अजय धन मिश्र, प्रो एके मांझी, प्रो सुदीप मित्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें