फोटो : जगरनाथी के फोल्डर के नाम से- दो-दो खंभा लगा, लेकिन हुआ केवल धोखासंवाददाता, देवघरकई चुनाव बीत गये, कई नेताओं का आश्वासन मिला लेकिन आज भी मोहनपुर प्रखंड स्थित बाघमारी पंचायत के जगरनाथी गांव के ग्रामीण विकास की बाट जोह रहे हैं. जगरनाथी गांव में आज भी बिजली, पक्की सड़क व स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. झारखंड गठन के बाद ग्रामीणों को उम्मीद थी कि शायद अब गांव में बिजली व सड़क तो जरुर बन जायेगी. लेकिन जनप्रतिनिधियों के कोरे आश्वासन में जगरनाथीवासी इंतजार करते रहे गये. जगरनाथी गांव में बिजली के लिए पहले तो राइट्स कंपनी ने खंभे लगाये अब एनटीपीएसी ने भी खंभा लगाया. एक जगह दो-दो खंभा लगा दिया गया बावजूद गांव में बिजली की रोशनी नहीं आयी. जगरनाथ गांव के नीरज यादव, पंकज यादव, राजू यादव, जर्नाद्धन यादव, प्रकाश, प्रतिमा देवी, सिया देवी, राधा देवी, टिकेश्वर यादव व सुमन यादव का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों व विद्युत विभाग का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पिछले कई वर्षों से खंभा बगैर तार व ट्रांसफॉर्मर का लगा हुआ है. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कभी पहल नहीं की. वायदे कर भूल जाते हैं : नीरज जगरनाथी गांव के नीरज यादव ने कहा कि हमारे बड़े-बुजूर्गों के साथ जनप्रतिनिधियों केवल धोखा देने का काम किया है. चुनाव के समय वादा कर नेता तो वोट जरूर मांग लेते हैं. लेकिन चुनाव के बाद नेता भूल जाते हैं. इस बार पूरी तरह सोच-समझकर अपना वोट देंगे.सिंचाई के अभाव में खेती प्रभावित : भरतजगरनाथी गांव के किसान भरत यादव ने कहा कि बिजली नहीं होने से रबी फसलों का सिंचाई प्रभावित होती है. इससे किसानों को हर वर्ष नुकसान होता है. बिजली की मांग इस गांव में कई वर्षों से हो रही है. बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधियों का इसमें ध्यान नहीं है.
जगरनाथी के ग्रामीणों का जनप्रतिनिधियों से उठ रहा विश्वास, आजादी के बाद
फोटो : जगरनाथी के फोल्डर के नाम से- दो-दो खंभा लगा, लेकिन हुआ केवल धोखासंवाददाता, देवघरकई चुनाव बीत गये, कई नेताओं का आश्वासन मिला लेकिन आज भी मोहनपुर प्रखंड स्थित बाघमारी पंचायत के जगरनाथी गांव के ग्रामीण विकास की बाट जोह रहे हैं. जगरनाथी गांव में आज भी बिजली, पक्की सड़क व स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement