18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में हड़ताल आज, मंत्रणा में जुटे संघ के पदाधिकारी

– सरकार से बात नहीं बनी तो जल्द होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल संवाददाता, देवघर10 वीं वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर यूएफबीयू (यूनाइटेड फेडरेशन बैंक यूनियन) की अपील पर इस्टर्न जोन के सभी बैंकों की सभी शाखाओं के बैंक कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. सरकार के बैंक कर्मी विरोधी नीति के खिलाफ यूएफबीयू ने जोन […]

– सरकार से बात नहीं बनी तो जल्द होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल संवाददाता, देवघर10 वीं वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर यूएफबीयू (यूनाइटेड फेडरेशन बैंक यूनियन) की अपील पर इस्टर्न जोन के सभी बैंकों की सभी शाखाओं के बैंक कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. सरकार के बैंक कर्मी विरोधी नीति के खिलाफ यूएफबीयू ने जोन वाइस रिले स्ट्राइक का आह्वान किया है. इस क्रम में चार दिसंबर को इस्ट जोन के अंतर्गत बिहार, झारखंड, ओडि़शा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के ं सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे व बैंक शाखाओं में ताला लटका रहेगा. इस दौरान सभी बैंक कर्मी अपनी-अपनी शाखाओं के सामने इकट्ठा होकर अपनी मांगों को रखते हुए सरकार विरोधी नारे लगायेंगे. इस आशय की जानकारी एसबीआइ देवघर जोन कर्मचारी संघ के महासचिव (डीजीएस) अजय शंकर पांडेय ने दी. बाक्स…बैंक प्रबंधनों ने काउंटरों में फूल किया राशि देवघर. सरकार के अडि़यल रूख से बैंक कर्मी परेशान हैं. उस फैसले के विरोध में चार दिसंबर को इस्टर्न जोन के सभी बैंक कर्मी स्ट्राइक पर रहेंगे. इस बाबत दो दिन पहले से एसबीआइ अन्य बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया. हालांकि बैंकों के बंद रहने से जनता को होने वाली परेशानी के लिए हमें खेद है. हमारी कोशिश है कि शाखा बंद रहने के बावजूद जनता को छोटी -मोटी आवश्यकता को लेकर परेशानी न हो. इसके लिए सभी बैंक प्रबंधनों ने अपने-अपने एटीएम काउंटरों में पैसे फूल कर दिये हैं. ताकि शादी-विवाह व मांगलिक अनुष्ठान के मौके पर लोगों को छोटे-मोटे राशि के लिए परेशानी न हो. – जीके जमुआर, महासचिव, जिला बैंक कर्मचारी एसो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें