संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी डॉ लुईस मरांडी ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत मंगलवार को दुमका शहर के रसिकपुर मुहल्ले के वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. दुमका के विकास एवं यहां मूलभूत समस्याओं के समाधान एवं आवश्यकताओें की पूर्ति के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वार्ड भ्रमण के दौरान नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, अमित रक्षित, केदार मंडल, विभा ओझा, किशोरेंद्र दास, कुमार अमरदीप, अमित मंडल, प्रिया रक्षित, जुली सिन्हा, बेबी कुमारी, मोनिका, पूनम, संतोष कुमार, प्रो धनंजय मिश्र, कंचन सिंह, रवि प्रकाश आदि साथ में मौजूद थे. डॉ लुईस ने इससे पूर्व दुमका एवं मसलिया प्रखंड के कई गांवों का भी सघन दौरा किया,जिसमें सांपडहर, ढाका, आसनबनी, धरमपुर, घाटघाघरा, हरना, धोरणडीहा, बरई गांव शामिल हैं.————–फोटो-बीजेपी————-झाविमो प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोटनोनीहाट . झाविमो महिला मोरचा द्वारा गांव गांव घूम कर जरमुंडी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए महिलाएं वोट मांग रही हैं. मंगलवार को मीनू कुमारी के नेतृत्व में मोहबन्ना, वृंदावन, लगवा, भालकी, भरतपुर, बेचाय का दौरा किया गया. मौके पर मुन्ना कुंवर, पार्वती देवी, सकीना बीबी, आशा देवी, शोभा देवी, चिंता देवी, निशा, करण मांझी, खुशबू, शाक्षी, अन्नु कांति, सुमन सिंह, शारदा देवी आदि मौजूद थे.फोटो
BREAKING NEWS
शहरी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क
संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी डॉ लुईस मरांडी ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत मंगलवार को दुमका शहर के रसिकपुर मुहल्ले के वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. दुमका के विकास एवं यहां मूलभूत समस्याओं के समाधान एवं आवश्यकताओें की पूर्ति के लिए भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement