21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपालन विभाग पर नहीं किसी का ध्यान

-सर्जरी का सामान, जेनेरेटर, एक्सरे मशीन की है आवश्यकता -विभाग भेज चुकी है प्रस्ताव, छह माह बाद भी लटकी है फाइल- विभाग का भवन बना, नहीं हो रहा उपयोगसंवाददाता, देवघरजिले में पालतू पशुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर में पशुओं के शौकिन लोग देशी ही नहीं विदेशी कुत्तों सहित बिल्ली, खरगोश […]

-सर्जरी का सामान, जेनेरेटर, एक्सरे मशीन की है आवश्यकता -विभाग भेज चुकी है प्रस्ताव, छह माह बाद भी लटकी है फाइल- विभाग का भवन बना, नहीं हो रहा उपयोगसंवाददाता, देवघरजिले में पालतू पशुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर में पशुओं के शौकिन लोग देशी ही नहीं विदेशी कुत्तों सहित बिल्ली, खरगोश आदि पाल रहे हैं. बावजूद इन पालतू पशुओं के समुचित इलाज की सुविधा नहीं है. पशुपालकों को मामूली इलाज के लिए जानवरों को जिले से बाहर ले जाना पड़ता है. पशुओं का इलाज दुमका या फिर बिहार के भागलपुर ले जाकर कराना पड़ता है. इससे पशुपालकों को काफी परेशानी होती है. इस पर न तो विभाग का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का. विभाग की मानें तो पशुओं के इलाज के लिए सर्जरी का सामान, जेनेरेटर, एक्सरे मशीन आदि के लिए 10 लाख रुपये का अनुमानित प्राक्कलन भेजा है. यह फाइल करीब छह माह से लटकी हुई है. इधर, देवघर पशुपालन विभाग के पश्चिम दिशा में भवन बन कर तैयार है. उसमें सर्जरी के लिए आवश्यक सामान नहीं रहने से ताला लगा कर रखा गया है. भवन भी चालू होने की बाट जोह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें