देवघर: वार्ड नंबर 26 स्थित रामपुर सरकारी जोरिया पर सड़क निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. पिछले दिनों रैयतों की आपत्ति के बाद कार्य रोका गया था. लेकिन दूसरी छोर से रैयती जमीन पर रोड की ढलाई शुरू कर दी गयी.
इस मामले में रैयतों द्वारा हाइकोर्ट में भी अपील कर दी गयी है. आनन-फानन में भू-माफियों के इशारे पर खपरोडीह की छोर से अब जोरिया की जमीन पर सड़क निर्माण शुरू किया जा रहा है.
निगम अधिकारियों को धोखे में रख मनमाने ढंग से सड़क को घुमाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों से जोरिया की जमीन पर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी का लेबलिंग कराया जा रहा है.