देवघर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से होने वाली तेल चोरी को रोकने में आइओसी व स्थानीय पुलिस विफल है.
पाइप लाइन गुजरने वाले क्षेत्रों में कंपनी की सुरक्षा टीम व स्थानीय थाना में से किसी के द्वारा रात्रि गश्ती नहीं की जाती है. अगर रात्रि गश्ती होती तो पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी नहीं की जा सकती थी. तेल चोर पाइप क्षतिग्रस्त कर बड़ा गड्ढा बना कर पाइप व वाल्ब के सहारे तेल को टेंकर में भर कर चोरी करते हैं. इसकी पुष्टि जसीडीह थाना में हुई प्राथमिकी व सारवां थाना क्षेत्र में जब्त हुए टैंकर से हो चुकी है. तेल चोरों द्वारा घटनास्थल के समीप किये गये गड्ढे एक दिन में बनाना भी संभव नहीं है.
इससे प्रमाणित है कि पाइप लाइन गुजरने वाले इलाके में गश्ती होती तो तेल चोरों के रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता था. सूत्रों की मानें तो तेल चोरी कांड में कहीं कंपनी व स्थानीय थाना पुलिस की भी मिलीभगत की आशंका जतायी जा रही है. ऐसे में मामले की गहराई से जांच करायी जाये तो कई बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं. तेल चोरों का अंतरराज्यीय रैकेट है, जिसमें बिहार, झारखंड, यूपी व पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रांतों के लोग जुड़े हैं. इस तरह के मामले न सिर्फ देवघर जिले में बल्कि जामताड़ा सहित बिहार व पश्चिम बंगाल के कई थाना क्षेत्रों में पकड़े गये हैं. जानकारी हो कि आइओसी द्वारा भी सुरक्षा टीम की तैनाती की गयी है, जो दिन को ही डय़ूटी करते हैं. आइओसी की सुरक्षा टीम में रिटायर पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.