18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण में बीएलओ को दी गयी कर्तव्य व दायित्व की जानकारी

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह विधानसभा चुनाव को लेकर डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान परिसर के ऑडिटोरियम में सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त देवघर अमीत कुमार ने चुनाव में बीएलओ को कर्तव्यों […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह विधानसभा चुनाव को लेकर डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान परिसर के ऑडिटोरियम में सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेाजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त देवघर अमीत कुमार ने चुनाव में बीएलओ को कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी. उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान से पहले सभी मतदाताओं का पर्ची घर-घर पहुंचाना है ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके. साथ ही बीएलओ अपने क्षेत्र के पांच वृद्ध मतदाता का चयन करके रखें. साथ ही इनमें जो सबसे वृद्ध मतदाता वोट डालने जाता है तो उसे मेडल पहनाकर बूथ आइकॉन बनाया जायेगा. जो बीएलओ अधिक मतदान प्रतिशत करायेंगे वैसे पांच बीएलओ को चिन्हित कर जिला प्रशासन की ओर से एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. वहीं बीते चुनाव में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ था अगर उन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है तो वैसे बीएलओ को भी एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. लोकसभा चुनाव में जो मतदाता वोट नहीं दिये उन्हें जिला प्रशासन की ओर जारी रिस्ट बैंड पहना कर मतदान के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने भी बीएलओ को चुनाव से संबंधित कई जानकारी दी. इस प्रशिक्षण में देवघर और मधुपुर विधान सभा के सैकड़ों बीएलओ ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें