18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबतक सुराग नहीं तलाश पायी पुलिस

मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में हुई भीषण डकैती कांड के 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन रेल पुलिस को अब तक इस मामले में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. रेल पुलिस ने उक्त मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद दोनों को पीआर बांड पर […]

मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में हुई भीषण डकैती कांड के 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन रेल पुलिस को अब तक इस मामले में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.

रेल पुलिस ने उक्त मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है. डकैती कांड में यात्रियों के लाखों की घड़ी, नगदी, दर्जनों मोबाइल, कपड़ा, जेवरात आदि छह लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली गयी थी.

घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री व रेल कर्मी घायल हुए थे. ज्ञात हो कि अपराधियों ने 18 नवंबर की रात महेशमुंडा-फुलजोरी हॉल्ट के बीच चेन पुलिंग कर डकैती को अंजाम दिया था. इस कांड में कोलकाता जाने वाली दो कोच व पटना जाने वाले एक कोच व स्लीपर बोगी को निशाना बनाया गया था. डकैती कांड में एक दर्जन अपराधी नकाबपोश में था. जिनकी उम्र 25 से 30 के बीच बतायी जाती है.

घटना के बाद स्कॉट शुरू

डकैती के दिन इस ट्रेन में कोई भी स्कॉट टीम मौजूद नहीं था. घटना के बाद रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ट्रेन में संयुक्त स्कॉट प्रारंभ किया है. जिसमें आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस टीम शामिल है.

रेल थाना प्रभारी ने कहा

रेल थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने कहा कि डकैती के बाद आरपीएफ व जीआरपी द्वारा ट्रेन में स्कॉट प्रारंभ कर दिया गया है. डकैती कांड को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. उक्त कांड का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें