देवघर: देवघर कॉलेज स्थित लॉ कॉलेज देवघर का निरीक्षण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को देवघर कॉलेज पहुंची. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही लॉ कॉलेज की स्थायी मान्यता निर्भर है.
टीम में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ अनिरुद्ध प्रसाद शर्मा के अलावा स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सह राजकीय अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह व स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अमर कुमार सिंह शामिल थे.
टीम ने कॉलेज की आधारभूत संरचना, आर्थिक स्थिति, शैक्षणिक व्यवस्था, प्राध्यापकों की स्थिति, लाइब्रेरी की स्थिति, वर्ग कक्ष की स्थिति, कंप्यूटर लैब की स्थिति आदि का बारीकी से मूल्यांकन किया. जांच टीम सामूहिक रिपोर्ट के साथ-साथ व्यक्तिगत रिपोर्ट भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सौंपेंगे. इस मौके पर देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह, लॉ कॉलेज प्रभारी कुलदीप मिश्र, प्रो शंभुनाथ मिश्र, डॉ महेश कुमार आदि उपस्थित थे.
2009 में हुई थी लॉ कॉलेज की स्थापना
देवघर में लॉ कॉलेज की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी. लॉ कॉलेज में दाखिले के लिए कुल 60 सीटें निर्धारित है. तीन टीचिंग स्टॉफ के अलावा दो नन-टीचिंग स्टॉफ कार्यरत हैं. लॉ कॉलेज को अस्थायी मान्यता प्रदान करने के लिए पूर्व में वर्ष 2009 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम देवघर पहुंची थी.