देवघर : नगर निगम जल्द ही ऑटो व टैंपो चालकों से पड़ाव शुल्क के रूप में 10 रुपये वसूलने वाली है. श्रवणी से पूर्व टेंडर होना है, जिसकी तैयारी चल रही है. इसका मोटर फेडरेशन कड़ा विरोध करेगा.
आवश्यकता पड़ी तो फेडरेशन की ओर से हड़ताल भी किया जायेगा. यह बातें मोटर फेडरेशन के पदाधिकारी सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया झा ने कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम ऑटो व टैंपो से पड़ाव शुल्क के तौर पर तीन रूपये वसूलता है. इस तरह से देखा जाय तो निगम पड़ाव शुल्क के रूप में 60 फीसदी की बढ़ोतरी का मन बनाया है.
इधर, श्रवणी मेला के नाम पर प्रशासन शहरवासियों से जजिया कर की तर्ज पर अलग-अलग टैक्स वसूलना चाहती है. इस क्रम में स्थानीय वाहनों से 60 रुपये लेने की घोषणा विज्ञापन जारी कर की है. जो हम सभी नहीं देंगे. हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं. यह कभी बरदाश्त नहीं होगा कि स्थानीय लोगों से पैसे वसूले जायें.
मेले का व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे
जिला प्रशासन देवघर आनेवाले कांवरिया व श्रद्धालुओं से टाइम स्लॉट बैंड के लिए 10 रुपये लेने की तैयारी कर रही है. भाजपा उपाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि, किसी भी कीमत पर श्रद्धालुओं का व्यवसायीकरण नहीं होने दिया जायेगा. मंदिर प्रबंधन बोर्ड मंदिर में भक्ति के नाम पर करोड़ों रूपये वसूलता है. मगर सुविधा के नाम जीरो है.