जसीडीह: डबल मर्डर मिस्ट्री में अब परिजनों को जान का भय सताने लगा है. इस क्रम में रोशनी व रश्मि (काल्पनिक नाम) के पिता ने विज्ञप्ति जारी कर पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
संयुक्त रुप से दोनों ने कहा है कि थाना प्रभारी जसीडीह, इंस्पेक्टर जसीडीह, सार्जेट मेजर व तत्कालीन डीएसपी मिल कर कांड की लीपापोती के प्रयास में थे.
लाश मिलने के दिन से ही साक्ष्य मिटाने का प्रयास चल रहा था. दोनों के पिता ने मणिशंकर के सहयोग व राज्यपाल के कदम की सराहना करते हुए कहा है कि मामले की सही जांच सीबीआइ ही करेगी.