देवघर: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर(मुंबई) और झारखंड सरकार मिलकर देवघर की पवित्र शिवगंगा को प्रदूषण मुक्त करेगा. दूषित जल को प्यूरीफाइ करने के लिए शिवगंगा के पास वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगेगा. इस सिस्टम से वैज्ञानिक पद्धति से जल की सफाई होगी. इससे शिवगंगा का जल साफ हो जायेगा.
साथ ही शिवगंगा के चारों ओर नागरिक सुविधाएं बहाल की जायेगी. जिसके तहत चारों और शौचालय, मूत्रालय, स्नानागार, कपड़े सुखाने की जगह आदि बनाया जायेगा. इस योजना में 50} राशि केंद्र सरकार और 50% राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए देवघर डीसी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने देवघर डीसी को निर्देश दिया है कि नागरिक सुविधाओं के लिए विस्तृत प्रतिवेदन को तकनीकी स्वीकृति के साथ 15 जुलाई तक नगर विकास विभाग को भेजें. पत्र में यह भी कहा है कि प्रतिवेदन समय पर मिल जाये ताकि विभागीय स्तर से आवश्यक तकनीकी स्वीकृति देते हुए राशि विमुक्त की जा सके.
क्या-क्या होगा काम
शिवगंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए स्थापित होगा वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम चारों ओर होगी नागरिक सविधाएं : शौचालय, मूत्रालय, स्नानागार, कपड़े सुखाने की जगह आदि.