जसीडीह: गोमो रेल थाना पुलिस ने जसीडीह पुलिस के सहयोग से बुधवार को थाना क्षेत्र के रोहिणी व देवपुरा गांव में छापेमारी अभियान चला कर अभियुक्त प्रदीप दास व अनूप दास को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी आरबी मंडल ने बताया कि गिरफ्तार प्रदीप व अनूप गोमो रेल थाना कांड संख्या-29/11 के नशा खुरानी मामले के अभियुक्त है.
उन्होंने बताया कि रेल एसआरपी (धनबाद) पीके कर्ण के निर्देश पर गोमो रेल थाना के एएसआइ सिगराज सुंडी दोनों की गिरफ्तारी को लेकर जसीडीह थाने पहुंचे व सहयोग ली. इस मौके पर जसीडीह थाने के एसआइ रणविजय सिंह आदि मौजूद थे.